आगराः आज से मास्क अनिवार्य, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश-जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलें

कोरोना संक्रमण के मामलों में ताजनगरी के प्रदेश के जिलों की सूची में सबसे ऊपर आ जाने के बाद डीएम प्रभु एन सिंह का कहना है कि बुधवार से घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क अनिवार्य है।


दवाई, डिपो से राशन, बैंक से पैसा आदि जरूरी काम के लिए घर से बाहर मास्क पहनकर ही निकलें। मास्क नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील की है कि जो लोग किसी मरीज के संपर्क में आए हों, वे खुद ही आकर जांच करा लें।

उन्होंने संक्रमण से बचाव की कार्ययोजना के बारे में बताया कि हमारे सामने दो चुनौतियां हैं, पहली जमाती और दूसरे नामनेर व भगवान टॉकीज के वे दो अस्पताल जिनमें संक्रमण मिला।