इस रूट की ट्रेन को मिली हरी झंडी, लॉकडाउन में ऐसे मंगा सकते हैं सामान

गोरखपुर रेलवे ने मंडुआडीह से काठगोदाम के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गोरखपुर होकर चलने वाली यह ट्रेन आठ से 15 अप्रैल के बीच प्रतिदिन चलाई जाएगी। ऐसे में यदि आपको कोई कोई सामान मंगाना है तो इस अवसर का लाभ लिया जा सकता है। बुकिंग के लिए सामान लेकर रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल घर जाना पड़ेगा।


लोगों की जरूरत का सामान और दवाएं आदि मंगाने के लिए रेलमंत्री के निर्देश पर हर क्षेत्रीय रेलवे रोजाना अपने क्षेत्र में एक पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इससे लोगों को आवश्यकता के अनुसार कम मात्रा में भी सामान पहुंचाने या मांगने में सुविधा मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से मंडुवाडीह से काठगोदाम के बीच चलाई जाने वाली पार्सल स्पेशल में एक वीपीयू तथा एक एसएलआर लगा होगा ।