कोरोना के खात्मे को घर-घर जाकर कर रहे हवन-पूजन, महामारी से बचाव के लिए लोगों से दिला रहे आहुति

कोरोना वायरस के खात्मे के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस प्रशासन तक हर संभव कोशिश कर रहा है। वहीं शामली जिले के एक गांव में लोग कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से छुटकारा पाने के लिए पूर्णिमा के दिन हवन पूजन का सहारा ले रहे हैं। ग्रामीण घर घर पहुंचकर लोगों से कोरोना के खात्मे की आहुति दिला रहे हैं।


जिले के गढ़ीपुख्ता के ग्राम हथछैया में पूर्णिमा के अवसर पर सामाजिक विकास समिति के सदस्यों ने घर घर जाकर हवन पूजन करवाया। वहीं सामाजिक विकास समिति के अध्यक्ष कुलदीप तोमर ने बताया कि यह हवन देश में कोरोना जैसी भयंकर संक्रमण वाली बीमारी से छुटकारा पाने हेतू कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि समीति के सदस्यों ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे लाॅकडाउन का पालन करें और अपने आसपास के गरीब परिवारों की मदद करें ताकि कोई भूखा न रहे।

इस अवसर पर सामाजिक विकास समिति का अध्यक्ष कुलदीप तोमर, रणवीर सिंह, जसवीर, अरविन्द, लाला, विकास शर्मा, गौरव शर्मा, अजय संगल, उमेश गर्ग, अरुण तोमर, अंकुर तोमर आदि समिति के सदस्यों ने अलग.अलग घर जाकर हवन पूजन करवाया।